महाशिवरात्रि के लिए गंगा जल लेने गंगोत्री पहुंचे श्रद्धालु

श्री कैलाश जी सेवा समिति पानीपत हरियाणा के पदाधिकारी महाशिवरात्रि के लिए गंगा जल लेने गंगोत्री धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सर्दियों में भी गंगोत्री धाम में तप साधना करने वाले साधु संतों का हालचाल जाना और उन्हें जरूरी सामान वितरित किया।


समिति के प्रधान अशोक कैलाशी ने बताया कि वे हर साल महाशिवरात्रि से पूर्व गंगा जल लेने के लिए गंगोत्री धाम आते हैं। इस बार समिति की ओर से पानीपत स्थित शिवालय में महाशिवरात्रि का 28वां आयोजन किया जा रहा है। बीते रोज समिति के पदाधिकारी बर्फ से ढके गंगोत्री धाम पहुंचे। समिति के स्थानीय प्रतिनिधि माधव भट्ट ने बताया कि समिति की ओर से हर वर्ष बर्फबारी से पूर्व गंगोत्री धाम में तप साधना करने वाले साधु संतों को राशन आदि सामान उपलब्ध कराया जाता है। बीते रोज गंगोत्री धाम पहुंचे दल में समिति के नरेश गंगवानी, कप्तान सिंह, अखिलेश मित्तल, साहिल आदि शामिल थे। उन्होंने कहा कि इस बार भारी बर्फबारी के चलते सुक्की से गंगोत्री तक काफी बर्फ जमी है, जिससे यहां रह रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।